शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स फिर दस हजार के नीचे

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 172 अंकों की गिरावट के साथ 9,928 पर रहा। निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ  3,039 पर बंद हुआ। सोमवार को एशियाई बाजारों में छायी लाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। दिनभर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में गिरावट बढ़ गयी और बीएसई सेंसेक्स एक फिर दस हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया।  

सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों में लाली

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में लाली छायी रही। जापान के निक्केई को छोड़ कर शेष प्रमुख बाजार गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुए। ताइवान वेटेड में 3.39% और हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 3.34% की कमजोरी रही। सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक में 2.78% और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 1.5% की गिरावट दर्ज की गयी।

सीईएससी में बने रहें: सेंट्रम

मौजूदा भाव - 268

लक्ष्य भाव - 270 

सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने निवेशको को सीईएससी कंपनी के शेयरों में बने रहने की सलाह दी। ब्रोकिंग फर्म ने रिपोर्ट में सीईएससी का लक्ष्य भाव 270 रुपये निर्धारित किया है।

कैसे लौटे जान जमीन-जायदाद के कारोबार में

राजीव रंजन झा

उद्योग संगठन फिक्की ने 8 उपायों का सुझाव दिया है, जिनसे भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र को संभाला जा सके और इस क्षेत्र में विदेशी पूँजी की धारा फिर से लायी जा सके। फिक्की का सुझाव है कि लंबी अवधि के लिए पयार्प्त और सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाये, कानूनी ढांचे को आसान बनाया जाये और इन कंपनियों को किसी योजना की मंजूरी एक ही खिड़की पर मिल सके, इसका इंतजाम हो, भूमि सुधार किये जायें, आवासीय योजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिले, बुनियादी ढाँचा विकास पर विशेष जोर दिया जाये, जमीन की कीमतों में सट्टे पर अंकुश लगे और भूमि के अंतिम उपयोग पर नियंत्रण की व्यवस्था हो, उपभोक्ताओं का भरोसा बहाल करने के लिए वादा नहीं निभाने वाले डेवलपरों के खिलाफ सख्त कानून हों, और रातों-रात भागने वाले डेवलपरों को हतोत्साहित किया जाये, डेवलपरों को संगिठत क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जाये।

टाटा मोटर्स में उछाल

बीएसई में आज के दिन के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल दिख रही है। दोपहर 12.36 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.13% की बढ़त के साथ 188.50 रुपये पर था। आज विभिन्न समाचार माध्यमों में यह खबर आयी है कि जगुआर लैडरोवर को पूँजी प्रवाह के संकट से बचाने के लिए टाटा मोटर्स इसमें धन के निवेश के लिए तैयार हो गयी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख