SBI की यह धाँसू स्कीम छोटे निवेश से भी बना सकती है लखपति
भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में 'हर घर लखपति स्कीम' नाम से एक निवेश योजना शुरू की है। ये आपके छोटे निवेश को बड़ा बना सकती है और आप लखपति भी बन सकते हैं। इस स्कीम की खासियत है कि आप छोटी से छोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों के लिए ये ज्यादा फायदेमंद है।