निफ्टी बैंक इस समय बाजार में सबसे कमजोर कड़ी के रूप में सामने आ रहा है। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार 55,000 का स्तर बहुत अहम है। इसके नीचे फिसलने पर 1,000–2,000 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। जानें इसपे विश्लेषक की राय.
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, 56,200 के ऊपर लगातार क्लोजिंग आने पर संकेत मिलेंगे कि निफ्टी बैंक का बॉटम सुरक्षित है और ट्रेंड फिर से सकारात्मक हो सकता है। साप्ताहिक चार्ट में 52,000 से 51,300 के बीच का गैप ज़रूर मौजूद है, लेकिन इसे विशेषज्ञ "एरिया गैप" मान रहे हैं, जिसका बड़ा असर नहीं होगा। मौजूदा हालात में निवेशकों को 55,000 के स्तर पर पैनी नजर रखनी होगी।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)