चांदी में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? विशेषज्ञ से जानें चांदी की कीमत का विश्लेषण
सोने और चांदी दोनों ही इस समय निवेशकों की नज़र में हैं क्योंकि इनके चार्ट पर अहम स्तर बनते दिख रहे हैं। सोने की बात करें तो फिलहाल इसमें कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। चांदी की स्थिति थोड़ी अधिक रोचक है। जानें चांदी कीमत में आगे क्या होगा?