मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताओं की वजह से बाजार में अस्थिरता रही।
कारोबार के अंत में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए, जबकि नैस्डैक हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। डॉव जोंस 51 अंक यानी 0.29% की गिरावट के साथ 17,801 पर रहा। नैस्डैक 26 अंक यानी 0.54% की बढ़त के साथ 4,766 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 0.02% की मामूली कमजोरी के साथ 2,060 पर एकदम सपाट बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जनवरी वायदा भाव 0.90 डॉलर गिर कर 62.92 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना नीचे चला गया। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का जनवरी फ्यूचर 1.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,229.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2014)
Add comment