शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में ठहराव जारी, फिर तेजी की उम्मीद : इडेलवाइज

इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि कल के कारोबार से बाजार में ठहराव (कंसोलिडेशन) का एक दौर चल रहा है। कल बुधवार को निफ्टी (Nifty) ने 0.30% की हल्की बढ़त दर्ज की और 8200 के करीब पहुँच गया। लेकिन यह पूरे दिन केवल 56 अंक के छोटे दायरे में सिमटा रहा। घंटेवार चार्ट पर संकेतक सपाट हो रहे हैं, जिससे ठहराव का पता चलता है। हालाँकि मंगलवार के सत्र में हैंगिंग मैन की जो नकारात्मक कैंडलस्टिक संरचना बनी थी, वह कल इस कैंडल का ऊपरी स्तर पार होने के कारण बेअसर हो गयी है। अब निफ्टी 24 अगस्त को बने मंद अंतराल (बियरिश गैप) को पूरा करने के लिए 8225 तक जाने का प्रयास करेगा। 
इडेलवाइज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोमेंटम ऑसिलेटर एमएसीडी शून्य रेखा के ऊपर सकारात्मक मोमेंटम के क्षेत्र में आ गया है और आरएसआई भी ऊपर का रुझान दिखा रहा है। इडेलवाइज का मानना है कि ठहराव पूरा होने के बाद तेजी फिर से जारी होने की उम्मीद है। इसने कहा है कि छोटी अवधि के लिए ऊपर के लक्ष्य 8225 और 8360 के हैं। तेजी की यह चाल पलटने का संकेत तब मिलेगा जब निफ्टी 12 दिनों के एसएमए (7956) के नीचे चला जाये। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"