शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक सॉल्युशंस (Take Solutions) को 216.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने टेक सॉल्युशंस (Take Solutions) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 216.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 27% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में टेक सॉल्युशंस की प्रति शेयर आय (EPS) 14.49 रुपये होगी, जिस पर 14.89 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 216.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, कंसल्टेंसी और संबंधित गतिविधियों में कार्यरत टेक सॉल्युशंस में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह जैविक विज्ञान और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में डोमेन जानकारी औऱ तकनीकी आधारित सॉल्युशंस और सेवाओं की प्रदाता है। विश्व भर में फैली कंपनी 3 क्षेत्रों के माध्यम से व्यापार करती है, जिनमें सॉफ्टवेयर सेवा और उत्पाद, ई-व्यापार समाधान और अन्य शामिल हैं। पिछली तिमाही में कंपनी ने एंड टू एंड ट्रांसफॉर्मेटिव सेवा प्रदाता नावितास लाइफ साइंसेज के फार्मा और बायोटेक आरऐंडडी बाजार में पूर्ण सेवा कवरेज शुरू करने से अपने कंपनी ने विशेष जैविक विज्ञान ब्रांडों नावितास, एक्रॉन एकुनोवा और इंटेलेंट के कंसोलिडेशन का ऐलान किया। इससे कंपनी की जैविक विज्ञान आमदनी में 17.96% की वृद्धि हुई।
टेक सॉल्युशंस 2021 तक अपने जैविक विज्ञान व्यापार को 50 करोड़ डॉलर तक पहुँचाने के लिए अग्रसर है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि यूरोप, जापान और अमेरिका में कुल फार्मा बायोटेक बाजार का बड़ा हिस्सा है और कंपनी की 97% आय अमेरिका और यूरोप से ही होती है। इन बाजारों मे बेहतर प्रदर्शन के साथ ही कंपनी प्रबंध जापान में दाखिल होने की योजना बना रहा है। ई-व्यापार सॉल्युशन सहित सप्लाई चेन क्षेत्र में यह ग्राहकों की मोबिलिटी और कोलाबोरेशन जरूरतों पर ध्यान देने वाली टेक सॉल्युशंस इस समय नये बाजारों में दाखिल होने के लिए आशाजनक स्थिति में है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"