शेयर मंथन में खोजें

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotorCorp.) के कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotorCorp.) के गुड़गांव प्लांट के कर्मियों ने वेतन भुगतान मामले में विरोध प्रदर्शन किया।

उनकी मांग है कि लंबित बकाये वेतन का जल्द से जल्द हल निकले। हीरो मोटोकॉर्प गुड़गांव वर्कर यूनियन के सदस्यों की कंपनी प्रबंधन से बातचीत भी बेनतीजा रही।
बीएसई में हीरो मोटरकॉर्प का शेयर सोमवार को 2802.75 रुपये पर बंद होकर आज मंगलवार को कमजोरी के साथ 2780.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान ही यह 2754.50 के निचले स्तर तक गिर गया। करीब पौने 11 बजे इसमें बढ़त का दौर शुरु हुआ और करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर लाल रेखा से ऊपर 2815.95 रुपये के स्तर पर पहुँच गया। कारोबार के आखिर एक घंटे में कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आयी और इसमें 84.25 रुपये (3.01%) की बढ़त के साथ 2887.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख