
अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को यूएसएफडीए ने ओल्मेसर्टन मेडोक्सोमिल टेबलेट के लिए संभावित मंजूरी दे दी है।
यह टेबलेट उच्च रक्तचाप के इलाज में काम आती है। इसके बाद कंपनी के शेयर बढ़त हुई है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर सोमवार के 783.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 785.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 794.40 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयर में 5.70 रुपये (0.73%) की बढ़त के साथ 788.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment