शेयर मंथन में खोजें

मोंटे कार्लो फैशंस (Monte Carlo Fashions) खोलेगी 20 नये विशेष ब्रांड स्टोर

खबरों के अनुसार मोंटे कार्लो फैशंस (Monte Carlo Fashions) वित्त वर्ष 2016-17 में 20 नये विशेष ब्रांड स्टोर खोलेगी।

इसके लिए कंपनी 15 से 20 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
बीएसई में मोंटे कार्लो फैशंस का शेयर सोमवार के 395.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 398.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 398.10 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 3.20 रुपये (0.81%) की गिरावट के साथ 391.80 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख