
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी यह रकम असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय बॉंड जारी कर के जुटायेगी। कंपनी इन बॉंडों से हासिल होने वाली रकम से अपना मौजूदा कर्ज चुकायेगी। ग्लेनफार्मा इन बॉंडों को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सूचिबद्ध करेगी।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर शुक्रवार के 851.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 855.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 2.30 बजे ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 15.90 रुपये या 1.87% की कमजोरी के साथ 836.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर का उच्च स्तर 1,261.95 रुपये और निचला स्तर 671.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment