यूनियन बैंक (Union Bank) ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बैंक ने प्रति 10 लाख रुपये वाले बेसल III कम्प्लाइंट टियर टू बॉंडों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी कर कुल 1,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इन बॉडों पर कूपन दर 8% है, जिन्हें कंपनी ने 10 साल की अवधि के लिए जारी किया है।
बीएसई में यूनियन बैंक का शेयर सोमवार के 133.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 133.95 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 192.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 104.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment