
एनटीपीसी ने 800 करोड़ रुपये जुटाये है।
कंपनी ने प्रति वर्ष 7.58% कूपन दर के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जाकी कर यह राशि जुटायी है। इस एनसीडी की परिपक्वता अवधि 10 वर्ष की है। इस प्रक्रिया से प्राप्त धन राशि का उपयोग कंपनी के ऋण का भुगतान करने / पूंजीगत व्यय के वित्त पोषण के लिए किया जायेगा। बीएसई में एनटीपीसी के शेयर आज मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 163.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 164 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 158 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.09 बजे कंपनी के शेयर 4.55 रुपये या 2.78% की गिरावट के साथ 159.10 रुपये पर चल रहा है। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 169.95 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 107.20 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment