
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने अमेरिकी कंपनी पार्टिकल साइंसेज के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने पार्टिकल के साथ समझौता सेल्गिन कॉर्प की एक दवा ऐब्रेक्सेन के जेनेरिक संस्करण के विकास और बाजार के लिए किया है। ऐब्रेक्सेन का इस्तेमाल स्तन और अग्नाशय के कैंसर के इलाज में किया जाता है।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर सोमवार के 919.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 920.00 रुपये पर खुला है। मगर जल्दी ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। पिछले 52 हफ्तों में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 1,074.90 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में यह नीचे की ओर 671.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment