
टाटा स्टील (Tata Steel) को अपने पश्चिम बंगाल में स्थित हल्दिया कोक संयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है।
1.6 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता के साथ यह एशिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन संयंत्र है। टाटा स्टील अब मंजूरी मिलने के बाद इसकी क्षमता को 769.45 करोड़ रुपये की लागत से 2.2 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक बढ़ायेगी। कंपनी को संयंत्र के लिए अधिकतर पानी रेन-हार्वेस्टिंग से इस्तेमाल करने और परियोजना की कुल लागत का 2.5% उद्यम सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए खर्च करने को कहा गया है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 483.30 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 485.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 495.85 रुपये और निचला स्तर 243.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment