शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कैडिला हेल्थकेयर, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कैपिटल फर्स्ट और सास्केन कम्युनिकेशंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कैडिला हेल्थकेयर, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कैपिटल फर्स्ट और सास्केन कम्युनिकेशंस शामिल हैं।

कैडिला हेल्थकेयर - सहायक कंपनी को नये कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी।
एचडीएफसी बैंक - ऋण उपकरणों के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये जुटाने पर चर्चा के लिए निदेशक मंडल की बैठक 21 अप्रैल को होगी।
पिनकॉन स्पिरिट्स - मध्य प्रदेश में शराबबंदी का कंपनी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट के निदेशक मंडल की बैठक में डिबेंचर्स के मुद्दे पर विचार किया जायेगा।
इंडियाबुल्स रियल - कंपनी ने 3.40 करोड़ शेयर वापस खरीद लिये हैं।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - कंपनी के निदेशक मंडल ने 1,93,613 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
सास्केन कम्युनिकेशंस - कंपनी की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल को होगी जिसमें वित्तीय परिणाम मान्य करने के साथ लाभांश की घोषणा करने पर विचार किया जायेगा।
मजेस्को - मजेस्को ने अपनी सहायक कंपनी मजेस्को यूएसए के साथ 3 साल के लिए परिचालन प्रणाली के समर्थन के लिए समझौता किया है।
प्रभात टेलीकॉम्स - कंपनी 300 करोड़ की सीमा तक ऋण लेगी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति के 4,86,410 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-04-11 09:47
करीब पौने 10 बजे -
कैडिला हेल्थकेयर - 0.99% चढ़ा
एचडीएफसी बैंक - 0.18% की हल्की बढ़त
पिनकॉन स्पिरिट - 0.86% मजबूत
कैपिटल फर्स्ट - 0.65% की मजबूती
इंडियाबुल्स रियल - 0.61% की कमजोरी
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - 0.04% ऊपर
सास्केन कम्युनिकेशंस - 0.50% चढ़ा
मजेस्को - 1.38% की मजबूती
प्रभात टेलीकॉम्स - 4.38% की तेजी
ऐक्सिस बैंक - 0.24% कमजोर
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख