
डाबर इंडिया (Dabur India) की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में स्टॉक विकल्प आवंटित किये।
कंपनी ने 7,500 स्टॉक विकल्प आवंटित किये, जिन्हें 1 रुपये वाले इतने ही शेयरों में परिवर्तित किया जायेगा।
बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 0.30 रुपये या 0.10% की हल्की गिरावट के साथ 290.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 320.30 रुपये और निचला स्तर 258.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2017)
Add comment