दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को 125.01 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने गोआ के दाबोलिम एयरपोर्ट पर समांतर टैक्सी ट्रैक और उससे संबंधित सिविल तथा इलेक्ट्रिकल कार्य के लिए दिया है, जिसकी अवधि 24 महीनों की है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 413.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 431.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 20.25 रुपये या 4.90% की मजबूती के साथ 433.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment