
इन्फोसिस (Infosys) अमेरिका में 4 नये प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्रों की शुरुआत करेगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, यूजर एक्सपीरियंस, उभरती हुई डिजिटल तकनीक, क्लाउड और बिग डेटा जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर केंद्रित इन केंद्रों की शुरुआत के लिए इन्फोसिस 10,000 अमेरिकी कर्मचारियों को काम देगी।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 919.40 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 924.80 रुपये पर खुला और 925.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे इन्फोसिस का शेयर 1.05 रुपये या 0.11% की मामूली बढ़त के साथ 920.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment