डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 379 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।
बैंक ने अपने व्यापार के विकास के लिए यह रकम योग्य संस्थागत नियुक्ति (क्यूआईपी) के जरिये प्राप्त की है।
बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 183.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 183.85 रुपये पर खुला और 200.40 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 13.55 रुपये या 7.39% की मजबूती के साथ 196.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment