शेयर मंथन में खोजें

वोकहार्ट (Wockhardt) को हुआ 174.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

वोकहार्ट (Wockhardt) को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 174.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी 5.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। साथ ही कंपनी की चौथी तिमाही की आमदनी 1,010.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.5% घट कर 863.5 करोड़ रुपये रह गयी। वोकहार्ट को 65.3 करोड़ रुपये के एबिटा लाभ के मुकाबले 164.3 करोड़ रुपये एबिटा हानि हुई।
बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 715.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 688.30 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 25.95 रुपये या 3.63% की कमजोरी के साथ 689.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख