
इंडियन ऑयल (Indian Oil) एक डाउनस्ट्रीम प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरामको के साथ शुरुआती वार्ता कर रही है।
इसमें सऊदी के पश्चिमी तट पर एक मेगा प्रोजेक्ट भी शामिल है, जो ओपेक के इस सदस्य को तेल की आपूर्ति काफी बढ़ने के बीच ग्राहकों को लामबंद करने मदद कर सकता है। अमेरिका के शैल तेल उत्पादन में बढ़ोतरी ने तेल उत्पादकों की आपूर्तियों की जगह ले ली है, जिससे तेल उत्पादक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एशिया में बढ़ती माँग को लक्षित कर रहे हैं और भारत दुनिया में तेल का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर सोमवार के 428.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 431.65 रुपये पर खुला। करीब 11.20 बजे यह 7.25 रुपये या 1.69% की बढ़त के साथ 435.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment