
अगस्त 2016 के मुकाबले अगस्त 2017 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के वाहनों की कुल बिक्री में 10% बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी ने कुल 6,74,961 इकाई वाहनों के मुकाबले 6,78,797 इकाई वाहन बेचे, जो हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बेचे गये एक महीने में सबसे अधिक वाहन भी हैं। दूसरी ओर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 4,047.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 4,079.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 40.35 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 4,006.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment