
आज टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
टाटा स्टील की यूके स्थित इकाई ने पेंशन नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ब्रिटिश स्टील पेंशन योजना का अलगाव पूरा कर लिया। इससे टाटा स्टील की अपने यूरोपियन ऑपरेशन के जर्मनी की थिसेनक्रप एजी के साथ मिलाने की योजना की सबसे बड़ी समस्या हल हो गयी, जिसका इसके शेयर पर भी प्रभाव पड़ा।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर सोमवार के 661.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती 675.00 रुपये पर खुला और 692.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। सुबह करीब 10.25 बजे यह 21.70 रुपये या 3.28% की मजबूती के साथ 683.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment