
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के निदेशक समूह की प्रतिभूति आवंटन समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति ने विभिन्न योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति वाले 98,779 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया।
दूसरी ओर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर सोमवार के 440.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 442.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 434.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 440.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment