
वैश्विक सॉफ्टवेटर प्रमुख कंपनी इन्फोसिस (Infosys) अमेरिका के उत्तरी केरोलिना राज्य की राजधानी रैलीघ में प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र खोलेगी।
कंपनी इस केंद्र को 2018 की शुरुआत तक खोलेगी और 2021 तक 2,000 अमेरिकी श्रमिकों की भर्ती करेगी।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर मंगलवार के 883.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 885.00 रुपये पर खुला और 887.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.05 बजे यह 1.85 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 882.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment