
इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने 3,790 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की है।
कंपनी ने यह धनराशि शेयरों की बिकवाली से हासिल की, जिन्हें 1,130 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। दूसरी ओर आज बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर सोमवार के 1,163.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,166.00 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट का रुख शुरू हो गया। करीब पौने 11 बजे यह शेयर 23.05 रुपये या 1.98% की कमजोरी के साथ 1,140.70 रुपये पर चल रहा है, जबकि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,346.35 रुपये तक चढ़ा और 806.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)
Add comment