
यस बैंक (Yes Bank) ने अपने कर्मियों की संख्या में कटौती की है।
निजी ऋणदाता यस बैंक ने डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन के कारण अपने करीब 2,500 कर्मचारियों की छटनी की है। खबरों के अनुसार बैंक ने अभी कोई आधिकारिक आँकड़ा नहीं पेश किया है, मगर डिजिटल होने के कारण बढ़ी अतिरिक्त श्रम बल को कम कर दिया। जून 2017 मे यस बैंक के कुल कर्मियों की संख्या 20,851 थी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 16.25 रुपये या 4.31% की गिरावट के साथ 360.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 383.25 रुपये और निचला स्तर 218.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)
Add comment