सीएल एजुकेट (CL Educate) के निदेशक समूह की बैठक 13 अक्टूबर को होगी।
उस बैठक में सीएल ईएसओपी योजना 2017 के तहत इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सीएल एजुकेट का शेयर 1.40 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 336.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 474.00 रुपये और निचला स्तर 314.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment