
इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) अपनी क्षेत्रीय बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करने के लिए नये ब्रांड एटीआर टर्बो-प्रोप विमानों का संचालन शुरू करेगी।
इंटरग्लोब एविएशन ने यह घोषणा 130 करोड़ डॉलर में 50 एटीआर टर्बो-प्रोप विमानों के खरीद सौदे के 5 महीनों बाद की है। कंपनी ने इन रूटों पर 999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ किराये की घोषणा भी कर दी, जिनमें बुकिंग आज रात से शुरु हो जायेगी। नयी उड़ानों में पहली सेवा 21 दिसंबर को हैदराबाद से शुरू होगी।
दूसरी ओर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,119.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,128 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद यह इसमें गिरावट आयी है। करीब साढ़े 11 बजे यह 8.90 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 1,110.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)
Add comment