बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने क्यूआईपी के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बैंक का आईपीओ इश्यू सोमवार से खुल गया है, जिसमें 26.89 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस रखा गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी पिछले वित्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में एफपीओ/राइट्स इश्यू/क्यूआईपी के माध्यम से वित्त जुटाने के पहले ही संकेत दे दिये थे।
बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 26.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 26.25 रुपये पर खुला और 26.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। बाजार में गिरावट के बीच करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 26.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment