शेयर मंथन में खोजें

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) करेगी राजस्थान में नया संयंत्र स्थापित

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) राजस्थान के पाली में एक नया संयंत्र स्थापित करेगी।

कंपनी के निदेशक समूह ने 1,850 करोड़ रुपये की लागत से प्रतिवर्ष 3.5 मिलियन टन क्षमता वाली नयी इकाई की स्थापना को मंजूरी दे दी, जिसके जून 2020 तक शुरू होने की संभावना है। यह संयंत्र पश्चिमी राजस्थान में कंपनी की मौजूदगी बढ़ायेगा, जहाँ इसकी उपस्थिति कम है।
आज बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,154.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 4,198.00 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 70.80 रुपये या 1.70% की बढ़त के साथ 4,224.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)

Comments 

Deeparam K choudhary
0 # Deeparam K choudhary 2018-08-12 19:00
:roll:
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख