दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) का शेयर आज 3% से अधिक मजबूत हुआ है।
दरअसल डॉ रेड्डीज के बचुपल्ली, तेलंगाना सूत्रीकऱण संयंत्र-3 को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है। इसे अप्रैल में यूएसएफडीए ने 11 अवलोकनों के साथ फॉर्म 483 सौंपा था।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,193.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 2,306.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.05 बजे यह 74.50 रुपये या 3.40% की मजबूती के साथ 2,268.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment