मॉरिशस सरकार ने निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) का ठेका दोगुना कर दिया है।
एनबीसीसी को मॉरिशस में मार्च 2017 में सोशल आवासीय इकाइयों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। अब वहाँ की सरकार ने आवासीय इकाइयों की संख्या बढ़ा कर कंपनी का ठेका भी 300 करोड़ रुपये का कर दिया है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 251.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 252.35 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे यह 0.30 रुपये या 0.12% की मजबूती के साथ 251.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment