
एचडीएफसी (HDFC) ने दो सहायक कंपनियों की 100% इक्विटी शेयर पूँजी बेचने की घोषणा कर दी है।
इनमें एचडीएफसी डेवलपर्स (HDFC Developers) और एचडीएफसी रियल्टी (HDFC Realty) शामिल हैं। एचडीएफसी ने इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा क्विकर इंडिया (Quickr India) के साथ कुल 356.97 करोड़ रुपये में किया है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,702.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,697.50 रुपये पर खुला और 1,716.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे इसके शेयरों में 0.15 रुपये या 0.01% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,702.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment