शेयर मंथन में खोजें

बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद गिरा यूपीएल (UPL) का शेयर

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यूपीएल (UPL) के शुद्ध लाभ में 20.80% की बढ़त हुई।

कंपनी का मुनाफा 465 करोड़ रुपये के मुकाबले 562 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,987 करोड़ रुपये 5.19% की वृद्धि के साथ 4,194 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में यूपीएल का शेयर 821.85 रुपय के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 828.20 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही गिरावट के कारण यह 776.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 3 बजे यूपीएल के शेयरों में 43.05 रुपये या 5.24% की गिरावट के साथ 778.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख