इक्लर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services) ने 5 फरवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
05 फरवरी को कंपनी के शेयर बायबैक में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों की पात्रता तय की जायेगी। बता दें कि 23 जनवरी को कंपनी के निदेशक समूह की शेयर बायबैक समिति ने शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी थी।
उधर बीएसई में इक्लर्क्स सर्विसेज का शेयर 1,583.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 1,590.90 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,600.45 रुपये तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 6.30 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 1,589.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment