एसबीआई लाइफ (SBI Life) को पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 190.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 20.9% की बढ़त के साथ 230.28 करोड़ रुपये रहा। इस बीच इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 29.3% की बढ़त के साथ 6,776.21 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी। बीएसई में एसबीआई लाइफ का शेयर 682.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 680.00 रुपये पर खुला और 665.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.35 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 672.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment