शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अरबिंदो फार्मा, गोदरेज एग्रोवेट, बीएचईएल, रिलायंस कैपिटल और वेल्सपन कॉर्प

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, गोदरेज एग्रोवेट, बीएचईएल, रिलायंस कैपिटल और वेल्सपन कॉर्प शामिल हैं।


आज तिमाही नतीजे - बीएचईएल, एसीसी, एबीबी, आंध्र बैंक, बलरामपुर चीनी, ग्लेनमार्क फार्मा, एचईजी, मनप्पुरम फाइनेंस, सेल, रिलायंस कैपिटल और वेल्सपन कॉर्प।
आईआरबी इन्फ्रा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 12.5% की बढ़त के साथ 207.3 करोड़ रुपये रहा।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा का अक्टटूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 2.8% की हल्की बढ़त के साथ 594.9 करोड़ रुपये रहा।
डालमिया भारत - डालमिया भारत ने साल दर साल आधार पर 54.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 145.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कल्पतरु पावर - कल्पतरु पावर का तिमाही मुनाफा 31.7% की बढ़ोतरी के साथ 75.2 करोड़ रुपयो हो गया।
मोंटे कार्लो - कंपनी की आमदनी 23.6% बढ़ कर 356 करोड़ रुपये और मुनाफा 37% अधिक 47.7 करोड़ रुपये रहा।
रैम्को सिस्टम्स - तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर मुनाफे में 42% और आमदनी में 8.6% की बढ़त हुई।
गोदरेज एग्रोवेट - शुद्ध आमदनी में 7% के बावजूद कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9% घट कर 57.9 करोड़ रुपये रह गया।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने जमा ब्याज दर बढ़ायी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने केंद्र सरकार को 4,524 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
प्रेस्टीज एस्टेट - कंपनी ने एचडीएफसी कैपिटल के साथ 2,500 करोड़ रुपये का सौदा किया। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख