शेयर मंथन में खोजें

बेहतर तिमाही नतीजों से ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure)

आज होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure) ने तिमाही नतीजे घोषित किये, जिससे इसके शेयर में जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी।
कंपनी द्वारा करीब 2.30 बजे वित्तीय परिणाम घोषित किये गये, जिसके बाद अगले कुछ ही मिनटों में इसका शेयर 19.90% की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया और अत में इसी स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10.39 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में होटल लीलावेंचर को 40.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसी दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 195.72 करोड़ रुपये की तुलना में 4.03% बढ़ कर 203.61 रही। आज बीएसई में होटल लीलावेंचर का शेयर 19.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 19.65 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.95 रुपये या 19.90% की तेजी के साथ 23.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)



 
 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख