
साल दर साल आधार पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की फरवरी बिक्री में 20% की वृद्धि दर्ज की गयी।
फरवरी 2017 में 5,24,766 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में वाहनों की 6,29,597 इकाइयाँ बेचीं। गौरतलब है कि मोटरसाइकिलों के अलावा स्कूटरों की बढ़ती माँग से चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में से 9 में कंपनी ने 6 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं।
उधर बीएसई में गुरुवार को हीरो मोटोकॉर्प 21.10 रुपये या 0.59% की कमजोरी के साथ 3,579.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 4,200.00 रुपये और निचला स्तर 3,149.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment