
प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे शानदार रहे, जिससे रिसर्च फर्मों सीएलएसए (CLSA) और मैक्वेरी (Macquarie) ने इसकी रेटिंग में सुधार किया है।
इस खबर से कंपनी के शेयर में आज 7% से ज्यादा की मजबूती आयी है। गौरतलब है कि चौथी तिमाही में 259 करोड़ रुपये के एकबारगी कर लाभ से कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 6.94% की बढ़ोतरी के साथ 1,309 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा 8.8% की बढ़त के साथ 1,683.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 245 आधार अंक बढ़ कर 24.1% रहा।
उधर बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 466.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 487.70 रुपये पर खुलने के बाद 504.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 34.95 रुपये या 7.49% की वृद्धि के साथ 501.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment