
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मई बिक्री में 11% बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोक़ॉर्प ने मई 2017 में 6,33,884 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 7,06,365 इकाइयाँ बेचीं। गौरतलब है कि मई में यह कंपनी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं हाल के महीनों में पिछले वर्ष सितंबर और इस साल मार्च के बाद यह तीसरा महीना रहा, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प के 7 लाख अधिक वाहन बिके। कल घोषित किये बिक्री आँकड़ों से कंपनी के शेयर में भी मजबूती दर्ज की गयी।
शुक्रवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 76.50 रुपये या 2.16% की बढ़ोतरी के साथ 3,623.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,353.75 रुपये और निचला स्तर 4,200.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment