शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने आवंटित किये डिबेंचर

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने 400 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।

गुरुवार को कंपनी की अधिकृत समिति ने बाजार बंद बंद होने के बाद हुई अपनी बैठक में डिबेंचरों के आवंटन का निर्णय लिया। 13 जुलाई 2020 को परिपक्व होने वाले इन डिबेंचरों पर अतिरिक्त आधा फीसदी सहित एसबीआई की 1 वर्षीय एमसीएलआर की कूपन दर है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 478.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 481.85 रुपये पर खुला, मगर शुरू से ही बिकवाली के कारण दबाव में रहा। 468.35 रुपये का निचला स्तर छू कर सवा 12 बजे के करीब यह 3.85 रुपये या 0.30% की कमजोरी के साथ 474.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख