
आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर ने 52 हफतों का शिखर छुआ।
बीएसई में बैंक का शेयर 2,165.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,170.00 रुपये पर खुला। इसमें आज शुरू से ही मजबूती बनी रही। सत्र के दौरान करीब साढ़े 11 बजे यह 2,189.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 3.20 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 14.70 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 2,179.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें वरीयता आवंटन के जरिये एचडीएफसी (HDFC) को आवंटित किये जाने वाले शेयरों के लिए इश्यू मूल्य पर विचार मजूरी दी जायेगी। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)
Add comment