शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : लार्सन ऐंड टुब्रो, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - लार्सन ऐंड टुब्रो, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीएचईएल, भारती इन्फ्राटेल, केनरा बैंक, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, गृह फाइनेंस, पीवीआर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स, टाटा इलेक्सी, भारत बिजली, श्रीराम सिटी यूनियन और एवरेस्ट इंडस्ट्रीज
एशियन पेंट्स - एशियन पेंट्स के अप्रैल-जून मुनाफे में 30% और आमदनी में 13.1% की बढ़त दर्ज की गयी।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 30.5% घट कर 282 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई बैंक - संदीप बत्रा बैंक के अध्यक्ष-कॉर्पोरेट केंद्र नियुक्त।
हेक्सावेयर - हेक्सावेयर का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 14% की बढ़त के साथ 154 करोड़ रुपये रहा।
सैटिन क्रेडिटकेयर - आज कंपनी का बोर्ड 97 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - केंद्र सरकार कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेचेगी।
आंध्र बैंक - सरकार ने बैंक में 2,019 करोड़ रुपये की पूँजी लगायी।
टीमलीज - बोर्ड ने कैसियस टेक में अतिरिक्त 21% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख