शेयर मंथन में खोजें

जेट एयरवेज (Jet Airways) शुरू करेगी विजाग से दिल्ली, मुम्बई के लिए उड़ानें

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Airways) विजाग से दिल्ली, मुम्बई के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने 01 सितंबर से पहली दैनिक उड़ान विजाग से दिल्ली और दूसरी दैनिक उड़ान विजाग से मुम्बई फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि नौसेना ने नागरिक उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे जेट एयरवेज द्वारा विजाग से भविष्य में और अधिक हवाई यात्रा सेवाएँ शुरू करने की संभावना है।
जेट एयरवेज की दिल्ली-विजाग फ्लाइट सुबह 7 बजे से दिल्ली से उड़ान भर कर विजाग में 9.20 बजे उतरेगी, जबकि रात 8.30 बजे विजाग से उड़ कर 10.50 बजे दिल्ली पहुँचेगी। वहीं मुम्बई के लिए विजाग से सुबह 10.25 बजे उड़ान भर कर जेट एयरवेज का जहाज दोपहर 12.30 बजे मुम्बई पहुँचेगा और शाम 5.15 बजे मुम्बई से उड़ कर विजाग में 7.20 बजे पहुँचेगा।
दूसरी ओर शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयर में मजबूती आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर कल 5.90 रुपये या 1.92% की बढ़ोतरी के साथ 313.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 883.65 रुपये और निचला स्तर 296.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख