
साल दर साल आधार पर 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 24.5% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 264.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 330 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 1,790 करोड़ रुपये से 16.2% बढ़ कर 2,080.7 करोड़ रुपये रही।
बिक्री के हिस्से के रूप में अन्य व्यय घटने से डाबर इंडिया का एबिटा 25% बढ़ कर 386.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 18.6% हो गया। 21% की उच्चतम मात्रा में वृद्धि के सहारे कंपनी के घरेलू एफएमसीजी कारोबार में 23.7% की बढ़ोतरी हुई।
डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 11.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं विभिन्न उत्पादों पर नजर डालें तो हेल्थ सप्लिमेंट में 27.5%, हेयर केयर 30%, ओरल केयर और स्किन केयर दोनों में 27.1% और होम केयर तथा खाद्य में 26% की बढ़त हुई।
बेहतर तिमाही नतीजों से डाबर इंडिया के शेयर में भी उछाल आयी है। बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 392.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 397.00 रुपये खुला। 1.30 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ यह 428.60 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 30.35 रुपये या 7.72% की तेजी के साथ 423.25 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment