शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को मिला 256 करोड़ रुपये का ठेका

इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को 256.19 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका तमिलनाडु जल आपूर्ति और ड्रेनेज बोर्ड, कोयंबटूर से मिला है। कार्य के तहत इंडियन ह्यूम पाइप को संयुक्त जल आपूर्ति योजना, नमक्कल और सलेम जिले के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में पहुँचानी है। ठेके की कार्यावधि 24 महीने और रखरखाव अवधि 5 साल है। ठेका मिलने से आज इंडियन ह्यूम पाइप के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली।
बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर 274.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 277.35 रुपये पर खुल कर 291.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह कंपनी का शेयर 12.65 रुपये या 4.61% की बढ़ोतरी के साथ 287 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख