शेयर मंथन में खोजें

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 247 करोड़ रुपये का ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग से भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए 247.06 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कार्य के तहत कंपनी को 27 महीनों के भीतर एम्स और सुभाष नगर के बीच 6.225 किमी लंबे उँचे पुल का निर्माण करना है, जिसमें भोपाल मेट्रो रेल परियोजना, फेज- 1 के डिपो के लिए 'एंट्री' और 'एक्जिट' भी शामिल है।
उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 854.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 854.30 रुपये पर खुल कर 11 बजे के करीब 4.30 रुपये या 0.50% की वृद्धि के साथ 858.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख